बाबा मंदिर क्यू कांप्लेक्स के निर्माण पर नवयुग कंपनी खर्च करेगी 120 करोड़

December 13, 2023 9:0

भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के जनहित याचिका पर हाई कोर्ट ने कंपनी के प्रस्ताव को स्वीकार करने का सरकार को दिया निर्देश

दुमका। देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर में क्यू कांप्लेक्स के निर्माण के लिए नवयुग कंपनी लिमिटेड अपने सीएसआर के तहत 120 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 12 दिसंबर को हाई कोर्ट ने इस निजी कंपनी के प्रस्ताव को स्वीकार करने का निर्देश झारखंड सरकार को दिया। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की याचिका पर अदालत ने यह निर्देश दिया।चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने सरकार के क्यू कांप्लेक्स फेज टू के निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया।नवयुग कंपनी लिमिटेड ने अपने सीएसआर के तहत कांप्लेक्स के निर्माण के लिए 120 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया था। यह प्रस्ताव राज्य सरकार के पास लंबित था।भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने याचिका दायर कर कहा था कि सरकार क्यू कांप्लेक्स का निर्माण नहीं करा रही है और सीएसआर के तहत 120 करोड़ रुपए सरकार को दिए जाने के प्रस्ताव पर भी निर्णय नहीं लिया जा रहा है।जनहित याचिका में कहा है कि बाबा मंदिर देवघर के लिए क्यू कांप्लेक्स के दूसरे फेज का निर्माण कार्य चल रहा है।इसमें केंद्र सरकार की ओर से अपने अंशदान के रूप में 25 करोड़ रुपए की राशि दे दी गई है। लेकिन राज्य सरकार की ओर से भी अपने हिस्से का फंड उपलब्ध नहीं कराया गया है। नवयुग कंपनी लिमिटेड ने सीएसआर स्कीम के तहत क्यू कंपलेक्स के द्वितीय फेज के निर्माण के लिए अपने स्तर से 120 करोड़ देने को लेकर सरकार को पत्र लिखा है। नवयुग कंपनी के इस पत्र पर राज्य सरकार ने निर्णय नहीं लिया है।हाई कोर्ट के आदेश के बाद बाबा मंदिर के क्यू कंपलेक्स के द्वितीय फेज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

भाजपा सांसद डॉ.निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर साझा की बाबा मंदिर क्यू कॉम्प्लेक्स के मॉडल की तस्वीर, कहा-मेरे पारिवारिक मित्र बनाएंगे

इधर भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बाबा मंदिर क्यू कॉम्प्लेक्स के मॉडल की तस्वीर साझा करते हुए सांसद डॉ. दुबे ने अपने पोस्ट में कहा है-झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर में श्रद्धालुओं के लिए क्यू कॉम्प्लेक्स बनाने का आदेश दिया ।मेरे पारिवारिक मित्र 120 करोड़ रुपये से इसे बनाएँगे ।राज्य सरकार पिछले 1 साल से इस कार्य को रोक रही थी,आज मेरे PIL पर हाईकोर्ट का आदेश आया।

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ हैं बाबा बैद्यनाथ,शक्तिपीठों में है हृदय पीठ है देवघर

सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा-50 हज़ार श्रद्धालुओं के लिए यह कॉम्प्लेक्स मील का पत्थर साबित होगा ,तक़रीबन 5 करोड़ दर्शनार्थियों के लिए यह सुविधा होगी।द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ बाबा बैद्यनाथ जी व 51 शक्तिपीठों में से एक ह्रदय पीठ देवघर ।

Share this article :

यह भी पढ़ें...

Copyright © Fourth Pillar Hindi