जामताड़ा में भी रुकेगी वंदे भारत ट्रेन, 24 को सांसद सुनील सोरेन दिखाएंगे हरी झंडी
September 22, 2023 21:41
● सिर्फ 6 घंटे 35 मिनट में पटना से हावड़ा की दूरी तय करेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
दुमका।22348/22347 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जामताड़ा स्टेशन पर भी होगा।दुमका लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद सुनील सोरेन के प्रयास से यह संभव हो सका है।सिर्फ 6 घंटा 35 मिनट में यह ट्रेन पटना से हावड़ा की दूरी तय करेगी। 24 सितंबर को सांसद सुनील सोरेन जामताड़ा स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पटना स्टेशन से खुलेगी। पटना और हावड़ा के बीच इस ट्रेन का ठहराव पटना साहिब ,मोकामा, लखीसराय, जसीडीह, जामताड़ा,आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशन पर स्टॉपेज होगा।
● दुमका सांसद सुनील सोरेन ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव जामताड़ा स्टेशन पर करने के लिए दुमका के भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद दिया है।जामताड़ा में इसका स्टॉपेज होने से जामताड़ा सहित आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा।
यह भी पढ़ें...
Copyright © Fourth Pillar Hindi