दुमका से रामपुरहाट सड़क बनेगी फोरलेन, डीपीआर के लिए कंसल्टेंट चयनित

July 11, 2023 12:42

देवघर-दुमका-रामपुरहाट NH 114 ए में दुमका से रामपुरहाट सड़क झारखंड-प.बंगाल सीमा तक होगी फोरलेन

दुमका।देवघर से रामपुरहाट NH 114 ए का दुमका से रामपुरहाट भाग को 4 लेन में तब्दील किया जाएगा।दुमका-रामपुरहाट(झारखंड-बंगाल सीमा तक) फोरलेन सड़क निर्माण प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर बनाने का काम शीघ्र शुरू होगा।डीपीआर(डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने के लिए MARS Technocrat कंपनी को कंसल्टेंट के रूप में चयन किया गया है।कंसल्टेंट चयन के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय रांची द्वारा विज्ञापन निकाला गया था।कार्यपालक अभियंता विवेक नंदन ने बताया कि चयनित कंसल्टेंट के साथ एग्रीमेंट के बाद डीपीआर बनाने का काम शुरू होगा।

बासुकीनाथ दुमका फोरलेन के लिए एलाइनमेंट का प्रस्ताव मंत्रालय भेजा गया

इधर बासुकीनाथ से दुमका तक सड़क को 4 लेन में तब्दील करने के लिए पहले ही कंसल्टेंट की नियुक्ति हो चुकी है और एलाइनमेंट स्वीकृति के लिए मंत्रालय को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है।मंत्रालय से एलाइनमेंट स्वीकृति के बाद डीपीआर का काम आगे बढ़ेगा।

Share this article :

यह भी पढ़ें...

Copyright © Fourth Pillar Hindi