पद्मावत जैसी फिल्में बनाने में संजय लीला भंसाली को महारथ हासिल है:जीशान कादरी

सुमन सिंह

March 21, 2023 19:54

दुमका साहित्य उत्सव में परिचर्चा में भाग लेते हुए जीशान कादरी ने कहा- फिल्म मेकर को हर तरफ से गाली सुननी पड़ती है

दुमका।फिल्म मेकर,एक्टर और स्क्रिप्ट राइटर जीशान कादरी यह मानते हैं कि एक फिल्म मेकर को हर तरफ से गाली सुननी पड़ती है।धनबाद के गैंगस्टर्स पर बनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में काम कर चुके जीशान कादरी 18- 19 मार्च को दुमका राजकीय पुस्तकालय साहित्य उत्सव में भाग लेने दुमका आए थे।यहां 'साहित्य और सिनेमा' विषय पर परिचर्चा के दौरान जिशान कादरी ने कहा कि इतिहास पर बनी फिल्मों को अगर ज्यादा रिसर्च कर हिस्ट्री की तरह बनाया जाए तो यह फिल्म कम और डाक्यूमेंट्री ज्यादा लगेगी। फिर लोग कहेंगे कि क्या फिल्म बनाते हो,एंटरटेनिंग तो है ही नहीं।हिस्ट्री को फिल्म की तरह बना दिया तब भी आप गाली सुनाओगे।इसी संदर्भ में ऑडियंस की ओर से पूछे गए एक सवाल पर जीशान कादरी ने कहा कि पद्मावत जैसी फिल्में बनाने में संजय लीला भंसाली को महारथ हासिल है।

फिल्म मेकिंग एक सीरियस बिजनेस,लोग दो घंटे के एंटरटेनमेंट के लिए फिल्म देखते हैं

जीशान कादरी का कहना था कि फिल्म मेकिंग एक सीरियस बिजनेस है।फिल्म इस हिसाब से बनती है कि यह लोगों को पसंद आए।कादरी ने कहा कि यह कहना गलत है कि आप सिनेमा में कुछ सीखने जाते हैं।लोग एंटरटेनमेंट के लिए फिल्म देखते हैं।दो घंटे के लिए उसे एंटरटेनमेन्ट चाहिए।जीशान कादरी ने कहा कि कोविड काल में लोग घरों में सिनेमा से मनोरंजन नहीं करते तो बहुत लोग डिप्रेशन में चले जाते।

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए कादरी को सर्वश्रेष्ठ संवाद का पुरस्कार मिल चुका है

1983 में धनबाद के वासेपुर जन्मे जीशान कादरी ने मेरठ से स्नातक करने के बाद फिल्म के क्षेत्र ने किस्मत आजमाने मुम्बई चले गए। भारतीय सिनेमा में कहानी एवं पटकथा लेखक के साथ ही एक अभिनेता,निर्देशक और निर्माता के रूप में अपनी पहचान बनाई। बॉलीवुड की अपराध-शैली फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की कहानी लिखी। अनुराग कश्यप ने इस फिल्म को निर्देशित किया और वे इस फिल्म के सह लेखक भी थे। गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म के लिए अनुराग कश्यप और जीशान कादरी को संयुक्त रूप से वर्ष 2013 के फिल्मफेयर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ संवाद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था।

Share this article :

यह भी पढ़ें...

Copyright © Fourth Pillar Hindi